Jap naam जप नाम
- madhurawrites
- Jun 1, 2024
- 1 min read

सुबह शाम जपो सिर्फ उनका ही नाम,
राधेकृष्ण कहो या कहो राधेश्याम ,
सुख-दुख में वह दे साथ ,
किसी भी परिस्थिति में ,
कभी ना छोड़े वह अपना हाथ।
जीवन मे हो सुकून, खुशियों का वास,
पाओगे उन्हें हमेशा ही आसपास,
जपे मन जब उनका नाम,
सरल हो जाये सारे काम,
दर्शन उनका अपने ही मन में ,
ना कोई मंदिर, ना कोई धाम।
























Comments